रांची: साप्ताहिक हाट वसूली – एचईसी के साप्ताहिक हाट का राजस्व वसूली करने का टेंडर लेनेवाली कंपनी मेसर्स राज फन एंड आर्ट के संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह ने धुर्वा थाने में पूर्व पार्षद सहित चार के विरूद्ध रंगदानी मांगने, मारपीट करने और धमकाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपियों में पूर्व पार्षद सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ किया गय है।प्राथमिकी में सिंह ने कहा है कि उनकी कंपनी ने धुर्वा डेली मार्केट सेक्टर-3 शालीमार बाजार और सेक्टर-2 साप्ताहिक बाजार के राजस्व वसूली का टेंडर सबसे अधिक बोली के आधार पर एचईसी से मिले कार्यादेश के बाद लिया है।
लेकिन, कुछ लोगों के कारण वे राजस्व नहीं वसूल पा रहे हैं। दो वर्ष पहले धुर्वा डेली मार्केट के राजस्व वसूली वहां के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह करते थे, लेकिन नया कायदिश आने के बाद से उनकी कंपनी राजस्व वसूली कर रही है, तो उनके लोगों से मारपीट की जा रही है।
पिछले साल दिसंबर में भी इस संबंध में धुर्वा थाने में एफआईआर की गई थी। इधर, बीते 20 फरवरी को भी सेक्टर-3 शालीमार बाजार में उनके कर्मियों से राजस्व वसूली के दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज की, वसूली से रोका और हत्या की धमकी दी। रंगदारी नहीं देने पर 20 फरवरी को दुकानदारों को दुकान लगाने से रोका गया।