Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल, हिरासत में 3 आरोपी

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे। तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग कर दिया। गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है घटना...

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

एचईसी साप्ताहिक हाट वसूली में बाधक बने पूर्व पार्षद पर केस

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांची: साप्ताहिक हाट वसूली – एचईसी के साप्ताहिक हाट का राजस्व वसूली करने का टेंडर लेनेवाली कंपनी मेसर्स राज फन एंड आर्ट के संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह ने धुर्वा थाने में पूर्व पार्षद सहित चार के विरूद्ध रंगदानी मांगने, मारपीट करने और धमकाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आरोपियों में पूर्व पार्षद सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ किया गय है।प्राथमिकी में सिंह ने कहा है कि उनकी कंपनी ने धुर्वा डेली मार्केट सेक्टर-3 शालीमार बाजार और सेक्टर-2 साप्ताहिक बाजार के राजस्व वसूली का टेंडर सबसे अधिक बोली के आधार पर एचईसी से मिले कार्यादेश के बाद लिया है।

लेकिन, कुछ लोगों के कारण वे राजस्व नहीं वसूल पा रहे हैं। दो वर्ष पहले धुर्वा डेली मार्केट के राजस्व वसूली वहां के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह करते थे, लेकिन नया कायदिश आने के बाद से उनकी कंपनी राजस्व वसूली कर रही है, तो उनके लोगों से मारपीट की जा रही है।

पिछले साल दिसंबर में भी इस संबंध में धुर्वा थाने में एफआईआर की गई थी। इधर, बीते 20 फरवरी को भी सेक्टर-3 शालीमार बाजार में उनके कर्मियों से राजस्व वसूली के दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज की, वसूली से रोका और हत्या की धमकी दी। रंगदारी नहीं देने पर 20 फरवरी को दुकानदारों को दुकान लगाने से रोका गया।

Related Posts

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और...

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम...

Jharkhand Education News: 1200 ज़रूरत-आधारित सहायक प्रोफेसरों की भर्ती रुकी ,...

झारखंड के छह सरकारी विवि में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति पर नौ महीने से रोक, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई...

Jharkhand ED News: टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी...

झारखंड ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। ₹37 करोड़ जब्त।Jharkhand...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel