गीता कोड़ा मामले में दोनों ओर से केस

गीता कोड़ा मामले में दोनों ओर से केस

रांची: गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव में 14 अप्रैल को जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट व दुर्व्यवहार मामले में गम्हरिया थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व हमले करने के आरोप में सरायकेला खरसावां जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि साहू के बयान पर होपना मार्डी, शंभू टुडू, लक्ष्मण टुडू, मोहन नायक, वासुदेव बेसरा, धनीराम बेसरा, धोमसा सोरेन व अन्य 5-6 लोगों पर जानलेवा हमला, गलत नीयत से उठा ले जाने, दुर्व्यवहार करने व धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी ओर, झामुमो के समर्थकों ने भाजपा नेताओं व नेत्रियों के खिलाफ मारपीट, जातिसूचक गाली देने व अन्य आरोप लगाते हुए गम्हरिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

झामुमो समर्थक होपना मार्डी के बयान पर गणेश महाली, रमेश हांसदा, रश्मि साहू, अमित सिंहदेव, चिन्मय महतो, पुष्टि गोप, गौरी शंकर टुडू, बाबूराम मार्डी, बुरुडीह पंचायत की मुखिया संगीता टुडू व सुनीता मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि गीता कोड़ा का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं है।

Share with family and friends: