लोकसभा में संजय जायसवाल ने उठाया सवाल
नई दिल्ली/पटना : संसद में गूंजा- छपरा के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर
जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत का मुद्दा संसद में भी गूंजा.
लोकसभा में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जहरीली शराब से
हुई मौतों का मुद्दा उठाते हुए नीतीश सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार द्वारा प्रायोजित 37 हत्याएं हुई हैं.
2016 से लगातार हम उठाते रहें हैं कि पुलिस के द्वारा पूरे बिहार में
जहरीली शराब का घर-घर वितरण हो रहा है.
लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर संज्ञान तक नहीं लेते, उल्टे आपा खो देते हैं.
संसद में गूंजा: बिहार में शराब बेचने वाले लोगों को मिलता है टिकट- संजय जायसवाल
भाजपा सांसद ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार सरकार सामूहिक हत्याएं करा रही है. सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे जो पिएगा, वो मरेगा, लेकिन वो शराब बेचने वाले लोगों को टिकट दे देते हैं. उन्होंने कहा कि इन मौतों की जिम्मेदार नीतीश सरकार ही है. इस मामले पर बिहार सरकार, नीतीश कुमार और बिहार की पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई हो. वहीं जो दोषी है उसकी तत्काल गिरफ्तारी करे. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में एक तरफ जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं, दूसरी ओर नीतीश कुमार विधानसभा में आपा खो रहे हैं. वहीं बिहार शराब कांड को लेकर राज्यसभा में भी भाजपा सांसदों ने हंगामा किया.

संसद में गूंजा: सरकार करा रही नरसंहार- विजय सिन्हा
वहीं बिहार विधानमंडल के बाहर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मीडिया को बताया कि जहरीली शराब से 30 से अधिक लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार को कोई मतलब नहीं. नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार व प्रशासन पूरी तरह से सुस्त है. सरकार नरसंहार करा रही है. हम इस मुद्दे पर शांत नहीं रहेंगे.
छपरा जाएंगे विजय सिन्हा, मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकात
विजय सिन्हा ने कहा कि लोगों की मौत पर सरकार जबतक कार्रवाई नहीं करेगी और मृतक के परिजनों को जबतक मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक हमलोग आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर सरकार से एक बार आग्रह करेंगे. फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो हम छपरा जाएंगे और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्ट: राजीव कमल/प्रणव राज
Highlights