भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह व झामुमो की महुआ माजी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह व झामुमो की महुआ माजी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

रांची:रांची के हिंदपीढ़ी थाने में भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह और झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मुंशी राम ने दोनों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर के अनुसार, मंगल चौक से मारवाड़ी कॉलेज होते हुए बुधिया बगान मोड़ तक बिजली के खंभों पर भाजपा के झंडे लगाए गए थे। प्रशासन ने सभी झंडे जब्त कर सीपी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।

दूसरी ओर, महुआ माजी के खिलाफ एफआईआर में कहा गया है कि बड़ा तालाब मोड़ से मारवाड़ी कॉलेज होते हुए बुधिया बगान तक झामुमो के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टर और बैनर जब्त किए।

आचार संहिता लागू होने के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

Share with family and friends: