Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Aurangabad में सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोगों ने फूंका थानाध्यक्ष का पुतला

औरंगाबाद: Aurangabad में सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में सरपंच संघ ने थानाध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और थानाध्यक्ष का पुतला फूंका। मामला औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड की है जहां बैरांव पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सिंह के खिलाफ सिमरा थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदर्शन में शामिल अन्य पंचायत के पंच और सरपंच समेत आम लोगों ने सतबहिनी मंदिर के समीप से पैदल मार्च शुरू किया और अंबा मुख्य चौक पर पहुंच कर सिमरा थानाध्यक्ष का पुतला फूंका।

लोगों ने थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और अविलंब निलंबित करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे सरपंच समेत आम जनों ने कहा कि आरोपी सरपंच संतोष कुमार के विरुद्ध थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलते ही पूर्वाग्रह से प्रेरित हो कर बगैर जांच किये ही मुकदमा दर्ज किया गया है। सरपंच एक न्यायिक पद है जो ग्रामीण स्तर पर लोगों के विवादों को सुलझाता है।

जब किसी के पक्ष में न्याय नहीं दिया जाता है तो फिर वह सरपंच के खिलाफ एक से एक साजिश रचते हैं। साजिशन ही बैरांव के सरपंच के खिलाफ छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। लोगों ने कहा कि ऐसे तो वर्तमान थानाध्यक्ष के समय में थाना में कई मामले लंबे समय से लंबित हैं लेकिन जैसे ही सरपंच के खिलाफ एक झूठा आवेदन उन्हें मिला उन्होंने बगैर जांच किये ही एफआईआर दर्ज कर दिया।

बैरांव पंचायत से पहुंचे लोगो ने कहा कि ढिबरा गांव में एक कुछ लोग निजी जमीन पर रास्ते की मांग कर रहे थे। मामले में सरपंच ने फैसला किया विरोधी लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ मिलकर साजिश के तहत सरपंच पर छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर थानध्यक्ष को हटाने की मांग की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच Volleyball Match, बच्चों में दिखा उत्साह

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad

Aurangabad