Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Cash Kand Update : ईडी ने खंगाले कागजात, मिले हिस्सेदारों के नाम और….

Cash Kand Update : राज्य में मंत्री के पीएस और नौकर के यहां मिले करोड़ो रुपए मिलने के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी ने फिल पीएस संजीव लाल और नौकर को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में हुए खुलासे में दोनों ने बताया कि छापेमारी से पहले और भी राशि जमा थी।

संजीव की पत्नी से पूछताछ

ईडी ने पीएस संजीव लाल के आवास और कार्यालय से मिली कागजातों की छानबीन भी शुरु कर दी है। ईडी को मिली जानकारी के अनुसार इन कागजातों में टेंडर की राशि में सबके हिस्सों का जिक्र है। इसके साथ ही ट्रांस्फर-पोस्टिंग में किससे कितना हिस्सा मिला किसको कितना प्रतिशत लेन-देन करना है उसका भी जिक्र है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

Cash Kand Update : ईडी ने खंगाले कागजात, मिले हिस्सेदारों के नाम और....

ये भी पढे़ें- Jharkhand Cash Kand Update : पीएस संजीव लाल की पत्नी अब खोलेगी राज ! 

वहीं कल ईडी ने संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में ईडी को कुछ खास सूचना हाथ नहीं लगा। रीता ने बताया कि इतने सारे रुपए किसके थे और कहां से इतने रुपए आए उसकी उसको कोई जानकारी नहीं है। ईडी ने पत्नी को संजीव लाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की पर कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगा।