नई दिल्ली: CBSE ने 2024 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 15 फरवरी से सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा से 86 दिन पहले ही डेटशीट जारी की है, जो पिछले साल की तुलना में 23 दिन पहले है।
12वीं कक्षा की परीक्षा फिजिकल एजुकेशन के पेपर से शुरू होगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं इंग्लिश के पेपर से आरंभ होंगी। सीबीएसई परीक्षा कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है। डेटशीट को 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि छात्रों को किसी भी विषय के क्लैश का सामना न करना पड़े।
कोटा के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है। छात्र डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।