Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

CBSE Result : छात्र आयुष ने 99 फीसदी स्कोर कर बना जिला टॉपर

गया : गया के बड़की डेल्हा के छात्र आयुष कुमार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड में 99 फीसदी स्कोर कर जिला टॉपर बना। गया शहर के परैया रोड बड़की डेल्हा निवासी संजीव कुमार के पुत्र आयुष कुमार ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 99 फीसदी मार्क्स स्कोर कर रैंक फर्स्ट हासिल कर गया जिला टॉपर बना है। संभवतः यह 99 फीसदी मार्च गया जिले के लिए रिकॉर्ड है। छात्र आयुष कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस अशोक नगर का छात्र है। आयुष के पिता संजीव कुमार दवा के थोक व्यापारी है और माता कुमारी सोनी ग्रहणी है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और स्कूल को दिया है।

CBSE Result : छात्र आयुष ने 99 फीसदी स्कोर कर बना जिला टॉपर

NCERT बुक में डिटेल्स ज्यादा होती है, यह काफी हेल्प किया – आयुष कुमार

आयुष कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी बुक में डिटेल्स ज्यादा होती है यह बुक काफी हेल्प किया, इसे मैं बार-बार रिवीजन किया। उसने बताया हार्ड वर्क, डिटरमिनेशन, राइटिंग पैटर्न और कंसिस्टेंट होकर क्लास किया, इससे हमें सफलता मिली। उसने बताया कि आगे उसकी गोल जेईई क्रैक करना है और फिजिक्स रिसर्च के फील्ड में जाना है। पिता संजीव कुमार और माता कुमारी सोनी और आयुष के छोटे भाई- बहन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि हमारी पूरी सपोर्ट रही, ऐसे बच्चे भगवान सभी को दे। हर मां-बाप का सपना पूरा कर सके और हर बुलंदियों को छुएं यह हमारी दुआएं हैं।

यह भी पढ़े : CBSE Board 12th Result : लड़कियां रहीं आगे, 88.39 फीसदी छात्र पास

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...