Ranchi : विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC Meeting) की बैठक होने वाली है। हालांकि यह बैठक कल ही होने वाली थी पर करवा चौथ और दूसरी कुछ वजहों के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। आज होने वाली बैठक में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Koderma में मनाया गया संस्मरण दिवस, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि…
CEC Meeting : 29 सीटों पर कांग्रेस और 41 सीटों पर झामुमो लड़ेगी चुनाव
बतातें चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो राज्य की कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। 29 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है। वहीं झामुमो 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 29 सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों पर आज अंतिम रुप से मुहर लग सकती है।