34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

RJD के चार सहित 5 नेताओं के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी, राजनीति शुरू

पटना : राजद (RJD) के चार सहित पांच नेताओं के कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है.

इसके साथ ही राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई है.

वहीं भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर एवं लोजपा नेता राजेश वर्मा के घर पर छापा पड़ा है.

नाथनगर के सामाजिक नेता विजय यादव के घर पर आयकर विभाग एवं ईडी की संयुक्त छापेमारी हुई है.

राजद के जिन नेताओं के यहां छापेमारी हुई उनमें एमएलसी सुनील सिंह,

सांसद डॉ. फैयाज अहमद, अशफाक करीम और सुबोध राय शामिल हैं.

इनके यहां केंद्रीय एजेंसी ने एकसाथ छापा मारा है.

आज विश्वास मत पेश करेंगे सीएम नीतीश कुमार

बता दें कि आज बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे.

बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव समेत

अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली.

जिसके बाद आज नई सरकार को विश्वासमत हासिल करना है लेकिन इससे पहले ही छापेमारी शुरू हो गई.

इस कार्रवाई के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है और बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

भाजपा बदले की भावना से कार्रवाई- भाई बिरेंद्र

केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई पर राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.

ये छापेमारी डराने और धमकाने के लिए हो रही है. हमलोग डरने वाले नहीं है.

महागठबंधन के कोई भी नेता इससे घबरानेवाला नहीं है.

हमलोगों के एक साथ होने से वे अकेले हो गये हैं. इसलिए ये कार्रवाई हुई है.

जिन्होंने गरीब जनता को लूटा है उन पर हो रही कार्रवाई- हरिभूषण

वहीं इस कार्रवाई पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि

जिन लोगों को राज्यसभा भेजा है या जिन्होंने गरीब जनता को लूटा है उनके ऊपर कार्रवाई हो रही है.

जनता का पैसा लौटाना होगा. कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.

विधानसभा अध्यक्ष हटेंगे, लेकिन जो भी होगा वो नियम संगत से होगा.

सुनील सिंह ने छापेमारी को बीजेपी की साजिश बताया

राजद नेता, बिस्कोमॉन के चेयरमैन सुनील सिंह के घर बड़ी संख्या में टीम पहुंची.

सुनील सिंह ने दावा करते हुए इस छापेमारी को बीजेपी की साजिश बतायी है.

उन्होंने कहा कि, ये छापेमारी बीजेपी के इशारे पर हो जा रही है.

वहीं, सुनील सिंह की पत्नी भी इस दौरान भड़कते दिखीं.

उन्होंने कहा कि, अगर इन्हें घर से कुछ नहीं मिला तो मैं सीबीआई के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करूंगी.

बीजेपी एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग- मनोज झा

इस छापेमारी को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि

इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए.

हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए.

हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles