Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

केंद्र सरकार झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीएम को टारगेट कर रही है, राजनीतिक रूप से ED का इस्तेमाल किया जा रहा- जलेश्वर महतो

धनबादः प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने शुक्रवार को धनबाद में प्रेस वार्ता कर सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ED कार्यालय न जाकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना वाले मामले को समर्थन देते हुए हेमंत द्वारा लिया गया फैसले को सही ठहराया एवं केंद्र सरकार के मुखिया पीएम मोदी पर जमकर कटाक्ष किया.

राजनीतिक रूप से ED का इस्तेमाल किया जा रहा

जलेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हेमंत और बघेल को टारगेट कर रही है. राजनीतिक रूप से ED का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से राज्य में विकास प्रभावित हो सकता है।उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट, आयुष्मान योजना एवं कई अन्य केंद्र प्रायोजित योजना में घोटाले एवं धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने विस्तृत जांच की मांग करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखने की बात कही है.

सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय सही

गौरतलब है कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने दूसरा समन भेज कर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया था. सीएम हेमंत सोरेन ED के समक्ष पेश न होकर सुप्रीम कोर्ट चले गए और अब झारखंड में इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल