पटना : केंद्रीय चयन पर्षद की लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई है। बिहार के 545 केंद्रों पर दो लाख 90 हजार परीक्षार्थी आज परीक्षा देंगे। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्वाधान में 21,391 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा का पहला चरण बुधवार यानी आज से शुरू हो रहा है। पहले चरण में सभी 38 जिला मुख्यालय में बनाए गए 545 केंदों पर अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंदों पर प्रवेश मिलने लगेगा। परंतु परीक्षा के डेढ़ घंटे पहले यानी 10:30 बजे के बाद केंद्र के अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सिर्फ एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा। केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती की परीक्षा पांच चरणों में आयोजित की जा रही है। 7, 11, 21, 25 एवं 28 को बिहार पुलिस केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित की गई है। बिहार पुलिस ने परीक्षा को लेकर कड़ी तैयारी की है। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं।
यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : कदाचार मुक्त बनाने के लिए एक्टिव मोड में जिला प्रशासन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट