दिल्ली : चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है। हम इस तरह लोकतंत्र की हत्या की इजाजत नहीं दे सकते। इसके बाद सीजेआई ने नोटिस जारी करते हुए चुनाव का पूरा वीडियो पेश करने को कहा है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम की 7 फरवरी को होने वाली पहली बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस दिया गया है कि वह रिकॉर्ड सौंप देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा रिकॉर्ड पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास शाम 5 बजे तक सभी दस्तावेज और सभी वीडियो प्रूफ के साथ रखा जाएगा।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मेयर चुनाव से जुड़े कथित रूप से प्रिजाइडिंग ऑफिस का वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि वह मतपत्रों पर कलम चला रहे हैं। साथ ही कथित रूप से पीछे के दरवाजे से कैसे बीजेपी के कैंडिडेट मेयर की कुर्सी पर आकर बैठ जाते हैं। इसके बाद नए सिरे से मेयर चुनाव की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था।
Highlights
