BPSC छात्रों के समर्थन में आज बिहार में चक्का जाम

BPSC छात्रों के समर्थन में आज बिहार में चक्का जाम

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। अब इस मामले में वामदल ने आज यानी सोमवार को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए माले ने बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा। भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।

विधायक संदीप सौरभ ने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में पत्र लिखकर पुनर्परीक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पूरी परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित की जानी चाहिए क्योंकि पूरी परीक्षा ही अनियमितता और गड़बड़ी की शिकार है। भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन के प्रति सरकार का दमनात्मक और अड़ियल रवैया निंदनीय है। हमारी मांग है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और पीटी परीक्षा अविलंब रद्द करे। भाकपा-माले 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले चक्का जाम का समर्थन करेगी।

यह भी पढ़े : दोहरे फंसे PK, छात्रों ने कहा ‘वादा कर भाग गए’ तो पुलिस ने दर्ज की FIR

यह भी देखें :

Share with family and friends: