22Scope News

दोहरे फंसे PK, छात्रों ने कहा 'वादा कर भाग गए' तो पुलिस ने दर्ज की FIR - 22Scope News

दोहरे फंसे PK, छात्रों ने कहा ‘वादा कर भाग गए’ तो पुलिस ने दर्ज की FIR

दोहरे फंसे PK, छात्रों ने कहा 'वादा कर भाग गए' तो पुलिस ने दर्ज की FIR

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के विरुद्ध प्रदर्शन मामले में पुलिस ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK), अध्यक्ष मनोज भारती समेत 21 लोगों पर नामजद और करीब छः से सात सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कुछ कोचिंग संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज किया है।

पुलिस ने सभी लोगों पर अनधिकृत रूप से भीड़ इकठ्ठा करने,  भीड़ को उकसाने, बगैर अनुमति जुलूस निकालने और विधि व्यवस्था खराब करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है। बता दें कि पिछले 18 दिसंबर से बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना पर बैठे हैं।

शनिवार को अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद आयोजित करने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर गांधी मैदान में छात्र संसद करने की अनुमति मांगी लेकिन जिला प्रशासन ने जगह उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर अनुमति नहीं दी।

बगैर अनुमति के ही रविवार को गांधी मैदान में हजारों छात्र जुटे और छात्रों के जुटान में प्रशांत किशोर भी पहुंचे। प्रशांत किशोर ने छात्रों के साथ सीएम आवास का घेराव करने के लिए मार्च निकाला जिसे पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोक दिया। इसके बाद छात्र वहीं सड़क पर धरना देने लगे। इसी दौरान मुख्य सचिव ने बातचीत के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया। इसके बाद प्रशांत किशोर मौके से निकल गए और छात्र धरना पर बैठे रहे।

पुलिस के काफी समझाने के बावजूद जब छात्र सड़क से नहीं हटे तो प्रशासन ने पहले पानी की बौछार की फिर लाठी चार्ज कर दिया। बाद में पुलिस ने गांधी मैदान थाना में छात्रों को उकसाने, विधि व्यवस्था को खराब करने के मामले में प्रशांत किशोर, जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, कुछ कोचिंग संचालक समेत 21 लोगों को नामजद जबकि करीब 6 से सात सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि जब छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही थी तब छात्रों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की और पुलिस के कुछ सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही पुलिस को तरफ से कहा गया कि जब मुख्य सचिव से मुलाकात के लिए पांच सदस्यीय टीम का नाम मांगा गया वह भी अब तक नहीं दिया गया है।

पुलिस ने प्राथमिकी में प्रशांत किशोर के साथ ही जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक रहँशू मिश्रा, सुजीत कुमार, निखिल मणि तिवारी, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, प्रशांत किशोर के दो बाउंसर, आनंद मिश्रा, आर के मिश्रा, विष्णु कुमार समेत 21 लोगों को नामजद बनाया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Cancel होगी बीपीएससी की परीक्षा? मुख्य सचिव से मिल कर छात्र…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

pk pk pk pk pk

pk

Share with family and friends: