रांची: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है वहीं झारखंड में अब तक सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. अब टिकट को लेकर लोहरदगा लोकसभा सीट पर भी खींचतान की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि भाजपा ने लोहरदगा से समीर उरांव को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं महागठबंधन अब तक इस पर चुप्पी साधे हुई है.
अब लोहरदगा सीट से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
इसे लेकर लोहरदगा सीट पर कांग्रेस और जेएमएम में अभी भी खींच-तान जारी है. चमरा लिंडा लोहरदगा लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है.
लेकिन अगर इंडि गठबंधन की ओर से इस सीट से चमरा लिंडा का नाम एनॉन्स नहीं किया जाता है तब वह निर्दलीय इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. जेएमएम ऐसी परिस्थिति से बचना चाहती है, इसलिए कांग्रेस से लोगरदगा सीट छोड़ने की गुजारिश जेएमएम की ओर लगातार की जा रही है.
कांग्रेस प्रभारी सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री और झामुमो से बात कर कर रहे एवं विधायको से फीडबैक लेकर दिल्ली लौट चुके है. सभी परिस्थिति से केंद्रीय नेतृत्व को गुलाम मीर द्वारा अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगेगी.