मौसम का बदला मिजाज, गरज के साथ जोरदार बारिश

मौसम का बदला मिजाज, गरज के साथ जोरदार बारिश

रांचीः झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है। सुबह से ही पूरे राज्यभर में जोरदार बारिश शुरु हो गई है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है जिसके कारण सुबह से ही बारिश शुरु हो गई है। राज्यभर में कहीं-कहीं पर जोरदार गरज के साथ बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें-27 लाख में JSSC पेपर लीक की डील, अवर सचिव ने खोले कई राज!

15 तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

आने वाले 15 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया है।

17 के बाद साफ होगा मौसम

मौसम विभाग की माने तो 17 फरवरी तक मौसम साफ होन की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर जोरदार वज्रपात के साथ बारिश होगी।

ये भी पढ़ें-तीन दिन और बढ़ी हेमंत सोरेन की रिमांड….

कल रात से ही राज्य भर में छिटपुट बारिश शुरु हो गई है। बारिश के कारण राज्य के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। इस दौरान राज्य का तापमान में 3-4 डिग्री तक गिर सकती है।

 

Share with family and friends: