नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव

किया गया है. अब 17 तारीख को सहरसा में कार्यक्रम आयोजित नहीं की जाएगी.

बल्कि जहानाबाद और अरवल में होगा.

कैबिनेट सचिवालय ने समाधान यात्रा को लेकर जारी किया नया शेड्यूल


कैबिनेट सचिवालय ने समाधान यात्रा को लेकर नया शेड्यूल जारी किया है.
बिहार कैबिनेट सचिवालय की तरफ से जो नया कार्यक्रम जारी किया है

उसमें 18 तारीख को नीतीश कुमार बक्सर में कार्यक्रम करेंगे.

19 तारीख को भोजपुर, 20 तारीख को नालंदा, 21 तारीख को गया और

रात्रि विश्राम राजगीर में करेंगे. 22 तारीख को नवादा, इसके बाद 28 जनवरी को खगड़िया में समाधान यात्रा है.इसके बाद रात्रि विश्राम मुंगेर में करेंगे. 29 तारीख को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा में कार्यक्रम है.

1 फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका और 7 फरवरी को कैमूर में मुख्यमंत्री रहेंगे. कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार की परिवर्तित यात्रा की जानकारी सभी विभागों के सचिव, जिलों के डीएम को दिया है.
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जरुरत पड़ने पर वो दूसरे जिलों में भी यात्रा कर सकते हैं. समाधान यात्रा की शुरुआत 5 जनवरी से पश्चिमी चंपारण से हुई थी.

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img