32.8 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

हाजीपुरः साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशनों के मध्य (किमी 134/04 – 133/34) पटरियों के बीच मिट्टी कटाव को देखते हुए यात्री सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर इस रेल खंड से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:-

परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें

परिचालन रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें: (Cancellation of trains) दिनांक 09.09.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली वैसी ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:

1.  03368 सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

2.  03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

दिनांक 10.09.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली वैसी ट्रेने जिसका परिचालन रद्द रहेगा:

1.  03315 कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल

2.  03367 कटिहार-सोनपुर स्पेशल टेªन

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:(Diversion of trains)

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:(Diversion of trains)

1.दिनांक 08.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

2.दिनांक 08.09.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

3.दिनांक 08.09.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

4.दिनांक 08.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

5.दिनांक 08.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

6.दिनांक 09.09.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली 02568 पटना-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

7.दिनांक 09.09.2021 को पाटलीपुत्र से प्रस्थान करने वाली 03206 पाटलीपुत्र-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन -खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

8.दिनांक 09.09.2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 03228 बरौनी-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

9.दिनांक 08.09.2021 को राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 03248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर- उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

10.दिनांक 08.09.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

11.दिनांक 08.09.2021 को आनंद विहार से खुल चुकी 04070 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग पहलेजाघाट-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

12. दिनांक 08.09.2021 को अमृतसर से खुलने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

13.दिनांक 13.09.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

14.दिनांक 07.09.2021 को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी ।

15.दिनांक 08.09.2021 को बीकानेर जं. से प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर जं.-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर- उमेशनगर- खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी।

16.दिनांक 08.09.2021 को लोक मान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 05645 लोक मान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल- मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी ।

17.दिनांक 08.09.2021 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन- खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी ।

18.दिनांक 09.09.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली 05714 पटना-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग मोकामा-किउल-मुंगेर-सब्दलपुर-उमेशनगर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

19.दिनांक 08.09.2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी ।

20.दिनांक 08.09.2021 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी ।

21.दिनांक 07.09.2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910  लालगढ़-डिब्रूगढ स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया- कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी ।

22.दिनांक 09.09.2021 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहेबपुर कमाल-सब्दलपुर-उमेशनगर- खगड़िया-मानसी के रास्ते चलाई जाएगी ।

ठंढ में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गाड़ियों और ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles