Friday, August 29, 2025

Related Posts

बदल रहा तारामंडल का स्वरूप, ज्ञान विज्ञान के साथ ही ले सकेंगे इसका भी आनंद…

बदल गया आपका तारामंडल! ब्रह्मांड और विज्ञान के अलावा और भी यहां होगा बहुत कुछ। पटना का तारामंडल बनेगा आकर्षण का नया केंद्र! विज्ञान को मिलेगा रोमांचक अंदाज। मुख्यमंत्री का विजन: पटना को मिलेगा एक और आकर्षण का केंद्र! पटना तारामंडल : किताबों से बाहर निकल, विज्ञान को जी-कर महसूस कर पाएंगे छात्र! केवल ज्ञान विज्ञान ही नहीं, पटना तारामंडल में ले सकेंगे बिहारी संस्‍कृति का भी मजा!

पटना: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुसार राजधानी पटना को आकर्षक बनाया जा रहा है। पटना अब सिर्फ राजनीति और इतिहास से नहीं, बल्कि विज्ञान और आधुनिकता से भी पहचानी जाएगी। राजधानी का इंदिरा गांधी तारामंडल जल्द ही विज्ञान प्रेमियों और विद्यार्थियों को नया अनुभव कराने के लिए तैयार हो रहा है।

स्पेस सूट, ड्रोन, साइंटिफिक मॉडल भी मिलेगा

तारामंडल में सोविनियर शॉप और अत्याधुनिक वीआर थियेटर बनने जा रहे हैं, जिससे लोग किताबों से बाहर निकलकर विज्ञान को जीकर महसूस कर पाएंगे। तारामंडल परिसर में बन रही सोविनियर शॉप का टेंडर फाइनल हो चुका है और निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। इस दुकान में विज्ञान से जुड़े उपकरण, किताबें, स्पेस सूट, ड्रोन, साइंटिफिक मॉडल और बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खिलौने मिलेंगे।

3D और 4D से होगा रोमांचक अनुभव

तारामंडल परिसर में 25 सीटों वाला वीआर थियेटर भी लगभग तैयार है। उम्मीद है कि इसका उद्घाटन इसी माह के अंत तक हो जाएगा। यहां दर्शकों को 3डी और 4डी का रोमांचक अनुभव मिलेगा। खास तरह की सिम्युलेटर कुर्सियां और वीआर हेडसेट की मदद से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के भीतर जाने का अहसास और कंपन जैसी गतिविधियों को प्रत्यक्ष अनुभव की तरह महसूस कर सकेंगे।

ऐसे मिलेगा खाना और ऐसा होगा रेस्‍टुरेंट

इसके अलावा, परिसर में हाल ही में ‘बिहार से’ नाम का एक अनोखा रेस्टोरेंट भी शुरू किया गया है। यहां पत्तल में खाना और कुल्हड़ में पानी दिया जाता है। दीवारों पर मिट्टी जैसे रंग और मिथिला पेंटिंग से सजी सजावट माहौल को पूरी तरह बना देती है। यहां के मेन्यू में मालपुआ, प्याजी, बचका, मुर्गा झोर, तली मछली, लिट्टी-चोखा और खुरमा जैसे पारंपरिक व्यंजन शामिल हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की दूसरी बैठक, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe