Chatra Breaking : चतरा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इटखोरी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को 5,000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उमेश कुमार किसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।

ये भी पढ़ें- Breaking : मृतक बीजेपी नेता अनिल टाइगर के पैतृक गांव पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास…
Chatra Breaking : सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मांगी थी घूस
एसीबी के सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि रोजगार सेवक ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एसीबी ने सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाने का फैसला किया। टीम ने पूरी योजना के तहत उमेश कुमार को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु, मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा जेएमएम का प्रतिनिधिमंडल…
गिरफ्तारी से इलाके में मचा हड़कंप
उमेश कुमार को इटखोरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी कार्यालय में घूस लेते पकड़ा गया, और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने उमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : कांके में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Highlights