Chatra Breaking : चतरा में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां बंगाल के हावड़ा से महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाली बस WB 76 A 1462 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना चतरा के संघरी घाटी में आज सुबह घटी है।
ये भी पढ़ें- Koderma : ध्वजाधारी आश्रम में शिवरात्री महोत्सव की तैयारी अंतिम चरणों में, इस दिन से लगेगा दो दिवसीय मेला…
Chatra Breaking : 5-6 लोगों को गंभीर चोटें आई है
घटना में बस में बैठे लगभग 50 यात्रियों में से 5-6 लोगों को गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन की मदद से चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सोनू भारती की रिपोर्ट–
Highlights