Chatra: गौ तस्करों पर पुलिसिया नकेल, मवेशी लदा ट्रक जब्त

चतरा : मवेशी लदा ट्रक जब्त- जिला में गौ तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है.

मवेशियों से भरा 14 चक्का ट्रक जब्त किया है.

जिसमें लादकर तस्करी के लिये भेजे जा रहे 32 मवेशी भी जब्त किये गए हैं.

तस्करों द्वारा गाड़ी में इस कदर मवेशियों को ठूंसकर लादा गया था कि

जिसमें दो मवेशी की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

जख्मी मवेशी का स्थानीय पशु अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है.

मवेशी लदा ट्रक जब्त – टाईगर मोबाईल को चकमा देकर भाग रहा था तस्कर

गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज कुमार पॉल के अनुसार बीती रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के समीप से टाईगर मोबाईल को चकमा देकर तस्कर वाहन लेकर भाग रहे थे. जिसके बाद तस्करों का पीछा सदर थाना की पीसीआर टीम कर रही थी. इसी दौरान सदर व गिद्धौर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क अवरुद्ध कर मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा.

चालक और तस्कर फरार

हालांकि इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर चालक और तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप से गाड़ी को पकड़ी गई. जिसके बाद सदर थाना की टीम ने जब्त वाहन को गिद्धौर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है.

फरार तस्करों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा टाइगर मोबाइल द्वारा रोके जाने के बाद गाड़ी को तेज गति से भगा कर भागने का प्रयास किया गया था. इस दौरान टाइगर मोबाइल की टीम ने काफी दूर तक मवेशी लदे गाड़ी का पीछा भी किया. लेकिन जब उनकी नहीं चली तो मामले की जानकारी सदर थाना और पीसीआर को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. मामले में गोवंश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रक में लादकर मवेशियों को तस्करी के लिए चतरा के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था.

रिपोर्ट: सोनू

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + nine =