Chatra Crime : अवैध ब्राउन शुगर तस्करो के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 253 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर भी बरामद किया है।
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के रामटुण्डा फुटबॉल मैदान से 253 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार किया है।
Chatra Crime : फुटबॉल मैदान में ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने की फिराक में थे अपराधी
गिरफ्तार तस्करो में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव निवासी जितेंद्र साहु व गिद्धौर थाना क्षेत्र के बहादुर दांगी, प्रेमनाथ दांगी व अनुज दांगी का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी तस्कर रामटुण्डा फुटबॉल मैदान में ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने की फिराक मे जुटे थे। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्करो के पास से एक ब्रेजा कार एवं एक स्वीफ्ट कार जब्त किया है।
बरामद ब्राउन शुगर की कीमत दस लाख रूपये है। इस संबंध में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि नशे के कारोबारियों के विरुद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
Highlights