Chatra: जिले के टंडवा में नक्सलियों ने लेम्बुआ गांव निवासी विष्णु उर्फ विशुन साव के अपहरण के बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
Chatra: नक्सलियों का आतंक
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सली, विष्णु साव के पदमपुर स्थित पाही वाले घर पर आ धमके। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी मां व पिता को बंधक बना लिया और विष्णु साव को अपने साथ अपहरण कर ले गये। इसके बाद धमधमिया जंगल में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोनु भारती की रिपोर्ट