Hazaribagh– आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 22 अरब 30 करोड़ से भी अधिक परिसंपत्तियों का वितरण करने हजारीबाग पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेरोजगार युवकों की नाराजगी झेलनी पड़ी.
बेरोजगार युवकों के प्रदर्शन और नारेबाजी के कारण जिला प्रशासन को काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. आखिरकार पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर बेरोजगारों युवकों को खदेड़ा, तब जाकर मुख्यमंत्री का भाषण सुचारु रुप से शुरु हो सका. वैसे इसके बीच भी तनाव की स्थिति बनी रही.
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय हजारीबाग में हो रहे इस कार्यक्रम में रामगढ़, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, बोकारो और धनबाद जिले के योजनाओं से संबंधित करीबन 22 अरब 30 करोड़ से भी अधिक परिसंपत्तियों का वितरण किया.
इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र, पशुपालन योजना और मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि पहली बार किसी सरकार के द्वारा ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है और इस मात्रा में संपतियों का वितरण किया जा रहा है.
इधर बेरोजगार युवकों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर भाजपा ने भी तंज कसा है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने बेरोजगार युवकों से लाखों नौकरियों का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन दो वर्ष गुजरने के वाद भी एक भी वादा पूरा नहीं किया जा सका. अब बेरोजगार युवाओं का धीरज जबाब देने लगा है. उनका आक्रोश अब जमीन पर दिख रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बेरोजगार युवकों द्वारा आक्रोश को व्यक्त किया गया है. यह सरकार के लिए एक संदेश है, यदि सरकार अब भी नहीं चेती तो आगे और भी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा. सरकार को हर हाल में अपना वादा पूरा करना ही होगा, लाठी के बल पर बेरोजगारों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता.
रिपोर्ट- मदन/आशिष