मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी त्योहारों को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व समेत अन्य पर्व-त्योहारों के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें आलाधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी शामिल हुए। इससे पहले झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में मीटिंग कर विधि व्यवस्था को लेकर 10 पॉइंट्स पर चर्चा की थी और जिलों से फीडबैक लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने रखी गई।

पर्व-त्यौहार में सेंसिटिव स्थान को चिन्हित करने, शांति समिति की बैठक, पूर्व की घटनाओं के केश पेंडिंग, उपद्रवी पर निरोधात्मक कार्रवाई, सोशल मीडिया पर मॉनीटरिंग, भीड़ और ट्रैफिक का मैनेजमेंट, फायर फाइटिंग के इक्विपमेंट, क्राउड मैनेजमेंट और पूजा के दौरान रूट की साफ सफाई समेत बिजली पानी की व्यवस्था से संबंधित मामले पर मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्यौहार संपन्न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्टः कमल कुमार

Share with family and friends: