Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Koderma: छठ की खरीदारी करने आई महिला से चेन छिनतई, ऐसे हुई वारदात

Koderma: कोडरमा जिले में चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार दोपहर झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास छठ की खरीदारी करने आई एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। दो महिला स्नैचर, जिनमें से एक के साथ एक बच्ची भी थी, ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं।Koderma: महिला से चेन छिनतई पीड़िता ने मामले की शिकायत तिलैया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। घटना के बाद इलाके की महिलाओं में...

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण,जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद पटना : दीघा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह अपने जन समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। आज जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके का दौरा किया। इसी क्रम में बोरिंग रोड स्थित शिवपुरी मोहल्ला में लोगों से मुलाकात की और लोगों से आशीर्वाद में समर्थन की अपील की।आपको बता दे की दीघा विधानसभा से जनसुराज के बिट्टू सिंह एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं जो लगातार अपने समर्थकों के बीच रहते...

Gumla: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Gumla: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत आज गुमला सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गुमला जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूक करेगा।Gumla: बेटियां समाज की शक्ति इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं। उनके प्रति भेदभाव समाप्त कर शिक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। जागरूकता रथ...

मुख्यमंत्री ने कैमूर जिला में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

कैमूर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी बुधवार को कैमूर जिले में भगवानपुर प्रखंड में मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा से नवनिर्मित इको पार्क का निरीक्षण किया साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पौधारोपण भी किया। पौरा पहाड़ी के नीचे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 10.4 करोड़ रुपए की लागत से मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी ईको पार्क का निर्माण कराया गया है। यह पार्क 13.6 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क में विभिन्न वन्य प्राणी की प्रतिमाएं लगाई गईं हैं, वृक्ष धर, मचान, पुल, बुद्ध सरोवर का जीर्णोद्धार, ओपन एयर थियेटर, गजेबो, फव्वारे, झरने, लाईट आदि यहां लगाए गए हैं। ओपन थियेटर में 300-400 लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था है। पूरे पार्क में स्वचालित स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, जिससे पूरे पार्क का पटवन किया जा सके और हरियाली को बरकरार रखा जा सके। मां मुंडेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क हरे-भरे पेड़ों और खुबसूरत बागीचों से सुसज्जित है। यह पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही इससे इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क से ही रिमोट के माध्यम से तेलहार कुंड जलप्रपात में पर्यटकों की सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। यह जलप्रपात भभुआ से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का जलप्रपात लगभग 500-600 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो देखने में बेहद मनमोहक और पर्यटकों को आकर्षित करता है। पर्यटकों को सुगमता को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बिहार के सबसे गहरे जलप्रपात तेलहार कुण्ड में पर्यटकीय सुविधायें जैसे- पहुंच पथ, प्रवेश द्वार, सुरक्षा रेलिंग, गजेबो, पार्किंग, बैरक, शौचालय और व्यू प्वाइंट आदि का निर्माण कराया गया है। इन सुविधाओं के विकास के बाद तेलहार कुंड जलप्रपात में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मां मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर जिले के पौरा पहाड़ी के ऊपर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 108 ई. में हुआ था। यह मंदिर भारत के सबसे प्रचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है।

CM Kaimur 1 22Scope News

मुख्यमंत्री ने कैमूर जिला अंतर्गत नुआंव प्रखंड स्थित अखनी पंचायत में तियरा पंप कैनाल योजना का लोकार्पण किया तथा निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने मुख्यमंत्री को तियरा पंप कैनाल योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तियरा पंप कैनाल नियमित एवं बेहतर ढंग से फंक्शनल रहे ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। तियरा पंप कैनाल योजना के पूरा होने से तियरा, अखिनी, चिन्तामनपुर, जुझारपुर, तरैथा आदि गांवों को निर्बाध रूप से सिंचाई की सुविधा मिल गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियरा और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियरा के विद्यार्थियों से पठन-पाठन के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पढ़ाई बेहतर ढंग से हो रहा है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक योजनाओं का लाभ भी समय से प्राप्त हो रहा है। विद्यालय प्रांगण में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तियरा का मुआयना कर मुख्यमंत्री ने वहां सेवारत शिक्षिकाओं से बच्चों की पढ़ाई एवं पोषाहार के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को ठीक ढंग से पढ़ाइये और इन्हें आगे बढ़ाइए। मुख्यमंत्री ने तियरा ग्राम का भ्रमण कर विकासात्मक योजनाओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है। इसलिए जल की बर्बादी न हो, इसका सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए। यह हम सभी का दायित्व है। जल एवं हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है।

CM Kaimur 2 22Scope News

मुख्यमंत्री ने 4.18 करोड़ रुपए की लागत से कैमूर जिला में निर्मित होनेवाले कुल 11 पुलिस भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भभुआ एवं मोहनिया शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना के शिलापट्ट का अनावरण कर कार्यारंभ भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य योजना का निर्धारण करें। पेयजल की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखते हुए निर्धारित समय के अंदर योजना को पूर्ण कराएं। हमलोगों ने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना के माध्यम से लोगों के घरों तक पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। भभुआ और मोहनिया के लोगों के घरों में स्वच्छ, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति नियमित रुप से हो सके। इसके लिए गया और राजगीर में संचालित जलापूर्ति योजनाओं को जाकर अवश्य देंखे।

यह भी देखें :

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा समेकित मुर्गी विकास योजना की स्वीकृति पत्र एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की चाभी लाभुकों को प्रदान किया। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, 12138 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 103 करोड़ रूपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को एक करोड़ तीन लाख रुपए का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को प्रदान किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो, जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा विनय कुमार, जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : केंद्रीय वित्त मंत्री ने NPS वात्सल्य योजना का किया शुभारंभ

Related Posts

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार...

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार गांधी, बोले- सभी 7 सीटों पर जीतेगा में INDIA गठबंधन आरा : भाकपा (माले)...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...

सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की...

सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel