Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

डीसी ने बेरमो के कई छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

Bokaro: छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने बेरमो प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और अन्य सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। छठ घाटों का किया निरीक्षण , डीसी ने दिए दिशा-निर्देशः डीसी ने कहा कि छठ घाटों पर साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अजय नाथ झा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से...

मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल

मधेपुरा के बिहारीगंज में जदयू प्रत्याशी का स्थानीय कर रहे विरोध, जीत के बाद वापस नहीं आने पर दाग रहे सवाल मधेपुरा : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दो बार से लगातार विधायक रहे निरंजन मेहता पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में नजर आते हैं और एनडीए के नाम पर वोट लेकर जीत जाते हैं।विधायक के खिलाफ खुलकर नारेबाजी कर हैं लोग जनता के बीच नाराजगी का आलम यह है कि उनके जनसंपर्क अभियान...

RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

मोहनिया विधानसभा सीट : श्वेता सुमन का नामांकन रद्द - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन रद्द होने की खबरें लगातार आ रही हैं। ताजा घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा सीट से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सहित महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। मोहनिया से राजद के उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। आयोग को जांच में पता चला कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था।हालांकि, इस...

मुख्यमंत्री ने पटना जिला के पुनपुन में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 17 योजनाओं का किया शिलान्यास

पुनपुन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के पुनपुन में आयोजित कार्यक्रम स्थल से पटना जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 1159 करोड़ 84 लाख रुपए लागत की 17 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत 19.77 करोड़ रुपए की लागत से पालीगंज प्रखंड अंतर्गत समदा एवं गुलरिया विगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास कार्य, 88 लाख रुपए की लागत से पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सहायक रोड तक पथ निर्माण कार्य, 41.48 करोड़ रुपए की लागत से सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को दो लेन सड़क से जोड़ने के कार्य, 82.99 करोड़ की लागत से पुनपुन पिंडदान स्थल पर निर्मित लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल का निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण कार्य शामिल है।

DIARCH Group 22Scope News

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण केबल सस्पेंशन पुल का फीता काटकर किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण केबल सस्पेंशन पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम के अंतर्गत 130 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से नौ विद्युत शक्ति उपकेंद्र, 80 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से 17 नए 33 केवी के लाईनों का निर्माण, 10 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से आठ विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार का कार्य, 26 करोड़ दो लाख रुपए की लागत से 20 नए 33 केवी लाईनों के रिकन्डक्टरिंग के कार्य, 70 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से 21 नए 33 केवी लाईनों का निर्माण कार्य शामिल है।

CM ने फतुहा जक्कनपुर संचरण लाईन का HTLS द्वारा रिकन्डक्टरिंग के कार्य का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से 18 विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर के क्षमता विस्तार, 301 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से 400/220/132 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र बख्तियारपुर एवं संबद्ध संचरण लाइन का निर्माण, 58 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से 132/33 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र, बोर्ड कॉलोनी, (पटना) का निर्माण, 15 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 132 केवी फतुहा जक्कनपुर संचरण लाइन का एचटीएलएस द्वारा रिकन्डक्टरिंग के कार्य का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया। इसके अलावा 256 करोड़ छह लाख रुपए की लागत की 400 केवी बक्सर थर्मल पावर प्लांट नौबतपुर (BGCL) डबल सर्किट संचरण लाईन का निर्माण, 14 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से ग्रिड उपकेंद्र हाथीदह (न्यू) में 220 केवी के दो जीआईएस लाइन ‘बे’ का निर्माण और 13 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र खगौल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री ने पुनपुन स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ किया संवाद

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुनपुन स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। इससे सभी लोग खुश हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से उनलोगों को बहुत फायदा हो रहा है। वे लोग बचत राशि का उपयोग अन्य विकास कार्यों में कर रहे हैं। जीविका दीदियों ने महिलाओं के उत्थान की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

Nitish Paliganj 2 22Scope News

मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं – जीविका दीदी

जीविका दीदियों ने कहा कि मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है। इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। इस दौरान ममता बहनों ने प्रोत्साहन राशि में दो गुना बढ़ोतरी किए जाने पर और आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि तीन गुना वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने छुट्टी एवं बचत को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। सरकार आपलोगों की हरसंभव मदद करेगी।

जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का शिलापट्ट अनावरण कर किया उद्घाटन

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और वहां अध्ययन कर रहे बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पालीगंज प्रखंड के सिकरिया ग्राम में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सिकरिया ग्राम में बने पुस्तकालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया और वहां पढ़ रहे बच्चों से बातचीत कर अध्ययन और दिनचर्या के बारे में पूछा।

Nitish Paliganj 1 22Scope News

यह भी देखें :

CM के साथ डिप्टी सीएम, मंत्री के अलावा कई अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधायक जयवर्धन यादव, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पुडकलकट्टी, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज मार सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के चेयरमैन शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, बड़ी संख्या में लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पालीगंज प्रखंड में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कहा- महिलाओं की समृद्धि सरकार की प्राथमिकता…

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

“महागठबंधन में मचा है घमासान और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख...

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है और नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में...

बिहार चुनाव में महागठबंधन के अंदर मचे घमासान पर बीजेपी सांसद...

बिहार चुनाव में महागठबंधन के अंदर मचे घमासान पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बोला हमला पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के...

“15 साल तक बिहार को लूटा, अब सपना दिखा रहे हैं”-...

Patna: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel