Patna- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मीठापुर आरओबी और जेपी गंगा पथ का उद्धाटन किया. मीठापुर आरओबी का निर्माण 23 करोड़ की लागत से हुई है. इसके निर्माण से राजेंद्र नगर, मीठापुर, अनिसाबाद, कंकड़बाग जाने में सहुलियत होगी. शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. जबकि जेपी गंगा पथ के उद्धाटन से उत्तर बिहार से पटना आने वालों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही PMCH भी आना आसान हो गया. अशोक राजपथ पर भी जाम से मुक्ति मिलेगी.
सामने आएगा पाटलिपुत्र का पुराना गौरव- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
इस अवसर पर भावविभोर और गदगद महसूस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी गंगा पथ मेरा सपना था. आज इसके पहले फेज के एक हिस्से का उद्धाटन हो रहा है, इसमें करीबन तीन हजार करोड़ की लागत आयी है, पहले फेज का निर्माण पूरा होने के बाद दूसरे फेज पर भी काम शुरु किया जाएगा. साथ ही हमारी नजर पाटलिपुत्र के पुराने गौरव को सामने लाने पर भी है. इसके लिए पटना सिटी में खाली स्थान की खोज हो रही है, जहां उसकी खुदाई कर पाटलिपुत्र का पुराना गौरव से आज की युवा पीढ़ी को रुबरु करवाया जा सके, उन्हे अपने इतिहास पर गौरव हो सके. इससे बिहार में पर्यटकों की आवत भी बढ़ेगी, लोगों का आना-जाना होगा.
रिपोर्ट- शक्ति