लालू-तेजस्वी दिल्ली रवाना, सीट शेयरिंग पर कर सकते हैं नेताओं से मुलाकात

लालू

पटना: एक तरफ बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बवाल मचा हुआ है इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए। दोनों के साथ लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली गई है। बताया जा रहा है कि तीनो दिल्ली में निशा भारती के आवास पर ठहरेंगे और वहीं पर होली मनाएंगे। इसके साथ ही वे इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

दुनिया छूट जाये नहीं छोडूंगा पूर्णिया, राजद कांग्रेस में छिड़ी रार

हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दिल्ली में लालू तेजस्वी किन नेताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली में लालू तेजस्वी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करेंगे। इधर बिहार में लालू यादव के द्वारा करीब दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार को सिंबल दे दिए जाने से कांग्रेस में नाराजगी देखी जा रही है तो संभव है लालू तेजस्वी कांग्रेस आलाकमान से भी मुलाकात करेंगे।

एनडीए पर मुंगेर में फिर जीतेगा एनडीए का उम्मीदवार, अवैध खनन पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा…

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही तेजस्वी यादव ने भी बिहार वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस प्रकार, बिहार के प्रमुख राजनीतिक दल राजद के शीर्ष नेतृत्व दिल्ली पहुंचा है, जहां वे होली मनाने के अलावा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। इस दौरान महागठबंधन की रणनीति पर भी विचार-विमर्श होगा।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: