Saturday, September 27, 2025

Related Posts

3 तरफ पानी से घिरे स्कूल में बच्चों की हो रही है पढ़ाई, सांप-बिच्छू के डर से बच्चे नहीं जाते विद्यालय

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर नगर निगम वार्ड संख्या-35 बेलीसराय मोहल्ले में संचालित विद्यालयों की दुर्दशा ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेलीसराय मोहल्ले में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन विद्यालय संचालित हैं। इनमें से एक स्कूल फिलहाल बंद है, जबकि दो विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षिकाएं तो मौजूद हैं, बच्चों का नामांकन भी है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है विद्यालय के तीनों ओर साल भर पानी जमा रहता है – प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है विद्यालय के तीनों ओर साल भर पानी जमा रहता है। इस गंदे पानी में सांप और बिच्छू का डर से अभिभावक बच्चों को रोजाना स्कूल आने से रोक देते हैं। बच्चे क्लासरूम में नहीं, बल्कि बरामदे में बिछी प्लास्टिक की दरी पर पढ़ने को मजबूर हैं। तीनों स्कूल के अंदर बने तीन कमरे बारिश के बाद पानी से भर हैं। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि मैंने हाल ही में इस स्कूल का चार्ज लिया है। स्थिति देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना भेजी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर है स्कूल

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के महज 500 मीटर की दूरी पर जो स्कूल है लेकिन ना तो किसी सरकारी अधिकारी का ध्यान जाता है नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कभी स्कूल में जाकर भौतिक निरीक्षण करना वाजिद समझते हैं। बच्चे डर के साए में इसी तरह पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सरकारी स्कूलों की यह हकीकत बड़ी सवाल खड़े करती है कि आखिर शिक्षा व्यवस्था में सुधार कब होगा? बच्चों का भविष्य कब सुरक्षित होगा।

यह भी पढ़े : नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद Video Viral, दो किशोर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe