41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

अररिया के सुदूर इलाके के बच्चे भी रेल देख सकेंगेः सांसद प्रदीप सिंह

Araria: बच्चे भी रेल देख सकेंगे – अररिया के बच्चे और बूढ़े भी रेल देख सकेंगे.

रेल का सफर अपने गांव से कर सकेंगे. यह बातें भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने कही.

उन्होंने यह बातें अररिया से ठाकुरगंज होते हुए नेपाल बॉर्डर तक बन रहे रेलवे के निरीक्षण के दौराना कही.

उन्होंने कहा कि अररिया से ठाकुरगंज तक नेपाल बॉर्डर के सुदूरवर्ती इलाके की ग्रामीण भी अब रेल के सफर का आनंद ले सकेंगे.

बीजेपी सांसद ने बताया कि अररिया से गलगलिया तक कुल 106 किलोमीटर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है

जिसकी लागत करीब 450 करोड़ रुपए है. इस इलाके के लोगों ने कभी ट्रेन को नजदीक से नहीं देखा था,

अब नए रेललाइन बनने से एक तरफ जहां ग्रामीणों में उत्साह है वहीं सांसद प्रदीप सिंह ने इस योजना को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागीरथी प्रयास बताया है. अररिया के नेपाल बॉर्डर के समीप कलियागंज के

ग्रामीण नई रेल लाइन के निर्माण से काफ़ी खुश दिखे. बता दें कि इस रेलखंड निर्माण के बाद, खबासपुर,

लक्ष्मीपुर, सौरगाँव, बरदाहा, कलियागंज समेत नेपाल से सटे कई ग्रामीण इलाके रेल से जुड़ जाएंगे.

नेपाल सीमावर्ती इस क्षेत्र में विकास के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी.



बच्चे भी रेल देख सकेंगे – रेलवे के आने से होगा क्षेत्र का विकासः सांसद

सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि रेलवे के आने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी.

जिससे यहां के किसान अपनी फसल दूसरे जिलों और राज्यों में भी पहुंचा सकेंगे.

साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles