Bihar Jharkhand News

चिराग ने दे दी चेतावनी, चक्कर में पड़ सकते है चाचा पारस

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : लोकजनशक्ति पार्टी, रामविलास प्रमुख चिराग पासवान की ओर से चाचा पारसनाथ को दो टूक जवाब दे दिया गया है. चिराग पासवान ने चाचा पारसनाथ से कहा कि जमीन जायदाद की जांच अगर हो जाये तो चाचा चक्कर में पड़ जाएंगे. बता दें कि चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था स्वर्गीय रामविलास पासवान की संपत्ति के अधिकारी चिराग हो सकते हैं लेकिन उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी मै हूं.


बलियावी के सेना वाले विवादित बयान पर भड़के चिराग

चिराग पासवान बलिवायी के उस बयान पर भड़के हैं जिसमें उन्होंने मुसलमानों को सेना में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से डर लगता है तो. चिराग पासवान पटना पहुंचते ही जमकर बरसे और कहा कि कोई भी ऐसा बयान कैसे दे सकता है. एक व्यक्ति का विरोध करने में यह लोग भूल जाते हैं कि आप सेना का अपमान कर रहे हैं. क्या जरूरत है सेना को हर बात में लाने का. उन्होंने कहा कि आप नीतियों का विरोध कीजिए, आप बजट का विरोध कर सकते हैं , महंगाई का विरोध कर सकते हैं लेकिन दिक्कत यह है कि यह लोग ऐसे ऐसे विषय को उठाते हैं जिससे जनता का कुछ लेना देना नहीं है और ऊपर से भारतीय सेना जिसकी वजह से यह यहां सुरक्षित है उनके ऊपर सवाल उठा कर उनको अपमानित करके यह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं.

‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं कर रहे है कार्रवाई’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चार दिन खबरों में बने रहने और राजनीति चमकाने के लिए लोग ऐसे बयान देते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वो ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अधिकारियों पर कार्रवाई तो करते नहीं, आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं पर क्या कार्रवाई करेंगे. आज की तारीख में मुख्यमंत्री महज एक कठपुतली बनकर रह गए हैं उनसे कोई निर्णय नहीं होने वाला है.

Recent Posts

Follow Us