Thursday, July 3, 2025

Related Posts

NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने दिया यह संकेत…, कहा ‘विपक्ष अभी से खोज रहा…’

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कई राजनीतिक मुद्दे थे जो राज्यपाल के संज्ञान में देना जरुरी था। इसके साथ ही हमने अपने कई मामले में भी राज्यपाल को जानकारी दी है। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर जल्द ही निर्णय लिए जाने के भी संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि अगर 2020 विधानसभा चुनाव में हम एनडीए के साथ होते तो राजद उन सीटों पर पर बिल्कुल ही नहीं जीत पाती जहां हमने अपने उम्मीदवार उतारे थे। आज राजद के विधायकों की संख्या दहाई अंक में भी नहीं जाता। इस दौरान चिराग ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग अभी से हार का बहाना खोजने लग गये हैं। वे लोग आज मतदाता पुनरीक्षण को एक मुद्दा बना रहे हैं जबकि चुनाव आयोग ने यह कदम साफ और निष्पक्ष चुनाव के लिए उठाया है।

यह भी पढ़ें – जरूरत पड़े तो BLO को गांव से भगा दो, सांसद ने कहा हमने तो…

उन लोगों को किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अनुभवहीन नेता वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वे अभिभावक हैं कुछ भी बोल और कर सकते हैं, उनकी किसी भी बात का मैं बुरा नहीं मानता हूं। मैं हमेशा उनसे आशीर्वाद लेता हूं। लेकिन इन बातों से विपक्ष को खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि हमलोग पहले से ही एकजुट हैं और आगे भी एकजुट रहेंगे।

NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने दिया यह संकेत..., कहा 'विपक्ष अभी से खोज रहा...'

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने घाना के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजे जाने पर कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे प्रधानमंत्री के साथ काम कर रहा हूं। वह जहां भी जाते हैं उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। बता दें कि आगामी 5 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर चिराग की पार्टी एक कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रही है और चिराग पासवान ने राज्यपाल को उस कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मुकेश सहनी महागठबंधन की सरकार में बनेंगे डिप्टी सीएम, लेकिन मोदी पर पर दे देंगे जान…

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने दिया यह संकेत..., कहा 'विपक्ष अभी से खोज रहा...'