दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। एनडीए के आला सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दलों के बीच सहमति बन चुकी है और किसी तरह का विवाद नहीं है। गठबंधन के उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्तूबर को जारी होने की संभावना है।
सूची NDA की संयुक्त सूची होगी, BJP, JDU, LJP (R), HAM और RLMसाझा तौर पर जारी करेंगे
सूत्रों का कहना है कि ये सूची एनडीए की संयुक्त सूची होगी। जिसे बीजेपी, जदयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम साझा तौर पर जारी करेंगे। इस बार सीटों के बंटवारे में सहमति बनाने का जिम्मा जदयू ने बीजेपी को सौंपा है। बीजेपी को अन्य सहयोगी दलों जैसे चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाह से बातचीत का जिम्मा भी दिया गया है और यह बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। इस बीच बीजेपी ने अपने हिस्से की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य स्तर पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हर सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है। इन नामों पर अब दिल्ली में चर्चा होगी।
कई दौर की मीटिंग के बाद फाइनल होंगे नाम
बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्तूबर को दिल्ली में बैठक करेगा, जबकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी, जिसके बाद 13 अक्तूबर को एनडीए की पहली संयुक्त सूची जारी होने की उम्मीद है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस सूची के साथ बिहार में एनडीए की औपचारिक चुनावी मुहिम की शुरुआत हो जाएगी और गठबंधन अपनी एकजुटता का संदेश देने की कोशिश करेगा।
यह भी देखें :
चिराग से मुलाकात के बाद नित्यानंद बोले- सब कुछ पॉजिटिव
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात के बाद गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा कि सब कुछ सकारात्मक है। वहीं, चिराग से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय ने धर्मेंद्र प्रधान को चिराग के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।


यह भी पढ़े : दोबारा चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद, दोनों ने कहा- सकारात्मक रही बैठक
Highlights