Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दिवाली के बाद राहुल को याद आयी शुभकामना, X पर किया ट्वीट

पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी बहुत दिनों बाद बिहार की जनता को याद किए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि त्योहारों का महीना है, बिहार वासियों को दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है, मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन। लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है। बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं,...

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनाव से पहले हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-गोली और नगदी बरामद

मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनाव से पहले हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-गोली और नगदी बरामद मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोली, नगदी और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। कार्बाईन,रायफल, तीन पिस्टल के साथ सैकड़ों गोलियां और दो लाख से अधिक नकदी बरामद एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनाव के...

बिहार में रोजगार के नाम पर सिर्फ शराब तस्करी है, सत्ता संरक्षित तस्करी से युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद – अजय राय का...

बिहार में रोजगार के नाम पर सिर्फ शराब तस्करी है, सत्ता संरक्षित तस्करी से युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद - अजय राय का बड़ा आरोप बक्सर : चुनावी दौरे पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का समाजसेवी अभिषेक राय और सैकड़ो समर्थको ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अजय राय ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि यह सुशासन की सरकार नहीं कुशासन की सरकार है। बिहार का सारा रोजगार गुजरात चला गया है और यहां पर सिर्फ रह गया है शराब तस्करी। यहां शराब तस्करी सत्ता में ही बैठे लोग और उनके अफसर चला...

मणिपुर की घटना पर विपक्ष जो चाहता है, वही सतापक्ष भी चाहता है- चिराग पासवान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रिपोर्टः आशीष कुमार/ न्यूज 22स्कोप

गया: जिले के नीमचक बथानी में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वह गया में अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा के अनावरण के मौके पर पहुंचे थे. गया के बथानी में कार्यक्रम के दौरान उन्होंनेे सभा को भी संबोधित किया. चिराग पासवान ने यहां बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. वही मणिपुर बेगूसराय की घटना को लेकर उन्होंने इसे अक्षम्य बताया.

बेगूसराय की घटना निंदनीय

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बेगूसराय और मणिपुर एवं बंगाल की घटना निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के मामले को लेकर राष्ट्रपति कदम उठाएं. वहीं उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह इस पर बहस कराने को तैयार हैं, तो ऐसे में विपक्ष को सदन नहीं रोकना चाहिए, बल्कि एकमत राय बनाकर निर्णायक कदम उठाने चाहिए, जो विपक्ष चाहता है, वही सतापक्ष भी चाहता है.

चाचा पर भी कटाक्ष किया

वही चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को लेकर अपने चाचा पशुपतिनाथ पारस के द्वारा लगातार किए जा रहे बयान बाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट को लेकर मीडिया में बयानबाजी से बेहतर है कि आम राय बनाई जाए. मीडिया में हाजीपुर सिटी को लेकर जो बयान बाजी दी जा रही है उससे गठबंधन की छवि खराब होती है. कहा कि हाजीपुर सीट का सरलता से निपटारा हो सकता ह. कौन जीतेगा यह अलग बात है.

प्रखंड पंचायत में बन रही स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के सभी प्रखंड पंचायत स्तर पर स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है. यह कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रोग्राम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारों और सिद्धांतों को प्रखंड पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे. वहीं उन्होंने अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार पर भी जमकर करारा प्रहार किया. चिराग पासवान के संबोधन के दौरान काफी संख्या में नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी.

 

Related Posts

सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरगना समेत...

सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सरगना समेत 4 अपराधी गिरफ्तार गयाजी : बहुचर्चित सुबाब हत्याकांड में गयाजी पुलिस को बड़ी सफलता...

AAP के प्रत्याशी बोले- 35 सालों में गयाजी की हालत बद...

गयाजी : गयाजी शहर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने...

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel