पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी की कल यानी शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस खास मौके पर लालू यादव ने कहा था कि अगस्त माह में बिहार सरकार गिर जाएगी, सभी लोग चुनाव की तैयारी करें। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में तैयारी नहीं कर पाए, अब करने जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मजबूती से अगले पांच साल तक सरकार चलेगी और अगले पांच साल में कई बड़े ऐतिहासिक फैसला भी लिए जाएंगे। इंडिया गठबंधन के लोग सपना देखना बंद करें। एनडीए गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग, कहा- 2025 के लिए अभी से जुट जाएं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट