बीएसएल के आवास का सीढ़ी गिरने से लोग घरों में फंसे, सीआईएसएफ ने किया रेस्क्यू

बोकारोः आए दिन बीएसएल आवास का सीढी और छज्जा गिरना आम बात हो गई है. लेकिन आज एक बड़ी घटना सेक्टर 12/E आवास संख्या 1018 से 1024 तक में घटी है. जहां पानी टंकी के साथ पूरी सीढ़ी छज्जा समेत टूटकर गिर गए. सीढ़ी और छज्जा रात 11:30 बजे से ही टूटना शुरू हो चुका था. करीब सुबह 4:30 तक गिरते रहा, जिसके वजह से लोग डर के साए में फंसे रहे.

सीआईएसएफ ने किया रेस्क्यू

घटना की सूचना बीएसएल के अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ऊपरी तले पर फंसे 21 लोगों को रेस्क्यू किया. घटना से ऊपर में फंसे क्वार्टर का पूरा परिवार भय के साए में रात भर जगे रहे. जिसकी सूचना सेल प्रबंधन को दी गई. जहां रेस्क्यू का मोर्चा सीआईएसएफ, अग्निशमन विभाग ने संभालकर सबको सकुशल बाहर निकाला. मालूम हो कि कई बार बीएसएल को इस आवास में रहने वाले लोगों ने भवन जर्जर होने की लिखित सूचना दी. लेकिन प्रबंधन की लापरवाही से इसपर करवाई नहीं हुई.

रिपोर्टः चुमन कुमार

Share with family and friends: