शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

भागलपुर : शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ 31 और 80 के अभियंता समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस समीक्षात्मक बैठक में खगड़िया कुर्सेला उच्च पथ, विक्रमशिला सेतु और शहर के भीतरी इलाकों में लगने वाले जाम के कारणों और उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।

अतिक्रमण करने वाले अवैध दुकानदारों पर सख्त एक्शन का निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बहुत जल्द भागलपुर के लोगों को जाम से पूरी तरह निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, दुकानों पर आने वाले लोग बीच सड़क पर वाहन पार्क न करें इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं। अवैध पार्किंग हटाने के लिए अभियान और अधिक तेज किया जाए।

बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर दिया जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहा है ताकि नागरिकों को बेहतर ट्रैफिक सुविधा मिल सके।

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img