सिडनी में बुमराह और कोंस्टास में हुआ टकराव, पहले दिन का खेल खत्म

डिजिटल डेस्क :  सिडनी में बुमराह और कोंस्टास में हुआ टकराव, पहले दिन का खेल खत्म। सिडनी में शुक्रवार को पांचवे टेस्ट के दौरान पहले दिन के आखिरी में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटस के बीच गेंद और बल्ले की जंग इस बार आपसी टकराव में बदल गई। दोनों में टकराव हुआ और अंपायर को बीचबचाव करना पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर नौ रन बना लिए हैं। दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। वह दो रन बना सके।

जसप्रीत बुमराह और आस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच टकराव…

सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े कॉन्स्टस बेवजह ही बुमराह की तरफ आने लगे। इसके बाद बुमराह भी सैम के पास गुस्से में चले गए। अंपायर ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया लेकिन फिर कुछ देर बाद ऐसा हुआ कि बुमराह कॉन्स्टस पर चीखने लगे।

असल में, ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा जिसने सभी को हैरान कर दिया। ओवर बुमराह डाल रहे थे और स्ट्राइक पर खड़े ख्वाजा एक्शन में आने के लिए समय ले रहे थे। इस बात पर बुमराह थोड़े परेशान दिखें लेकिन दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैम कॉन्स्टस अचानक से इस मामले में कूद पड़े।

इसके बाद बुमराह गुस्से में सैम की तरफ आए। दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हुए भी दिखें जबकि कॉन्सटस का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था फिर भी वे बेवजह बीचे में आए तो बुमराह भी बिफर पड़े।

सिडनी में नारज बुमराह
सिडनी में नारज बुमराह

सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी क्षणों में बुमराह और कोंस्टास में हुए टकराव का ब्योरा जानें…

सिडनी में टीम इंडिया के आउट होने के बाद ओपनर सैम कोंस्टास और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया पारी का आगाज किया। कोंस्टास ने एक चौका लगाकर टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय कैंप को खुश होने का मौका दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह जैसी ही रन अप लेने लगे, तभी ख्वाजा ने रुकने का इशारा किया।

ख्वाजा ने चाल चलते हुए खेल को धीमा करने की कोशिश की। बुमराह ने इसका विरोध किया, क्योंकि भारत ज्यादा से ज्यादा ओवर करना चाहता था। ख्वाजा के ऐसा करने से बुमराह नाखुश दिखे। इस पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास भड़क गए और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा। इस पर बुमराह ने भी कोंस्टास को करारा जवाब दिया और उनकी ओर बढ़े।

हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को कैच आउट कर दिया। जैसे ही ख्वाजा आउट हुए। पूरी भारतीय टीम ने कोंस्टास को घेर लिया और एकसाथ चीयर किया। कोंस्टास चुप चाप वहां से चले गए। बुमराह भी विकेट लेने के बाद कोंस्टास की तरफ मुड़े लेकिन फिर चुप हो गए।

सिडनी में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पेवैलियन लौटते खिलाड़ी।
सिडनी में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पेवैलियन लौटते खिलाड़ी।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन पीछे …

सिडनी टेस्ट में शुक्रवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 176 रन पीछे चल रही है। फिलहाल क्रीज पर सैम कोंस्टास सात रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर के खेल में ख्वाजा का विकेट खोते हुए 9 रन बना लिए हैं। इससे पहले, भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई थी।

भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। पैट कमिंस ने दो विकेट लिया, जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img