लोकसभा चुनाव के बीच JDU प्रदेश अध्यक्ष और निखिल मंडल की ठनी, निखिल ने सोशल मीडिया पर लिखा

JDU

पटना: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रही है दलों के अंदर अंतरकलह भी सामने आ रही है। अब बिहार की सत्ताधारी दल JDU से अंतरकलह की बात सामने आ रही है। यह अंतरकलह लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए नहीं बल्कि एक पद के लिए हैं। दरअसल JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी की ओर से जारी प्रदेश प्रवक्ता की सूची से निखिल मंडल का नाम हटा दिया है जिसके बाद निखिल मंडल ने सोशल मीडिया एप एक्स पर पोस्ट करते हुए उमेश कुशवाहा को टारगेट किया है।

यह भी पढ़ें- अपनों ने छोड़ा तो गैरों ने थामा दामन, PURNEA में इस पार्टी के नेता ने पप्पू यादव को समर्थन की घोषणा की

कहा कि पहले पार्टी ने प्रवक्ताओं की एक सूची जारी की थी जिसमें मेरा भी नाम था लेकिन आपने उस पर रोक लगा कर एक नई सूची जारी की जिसमें से सिर्फ मेरा नाम हटाया गया है। पुरानी सूची चुनाव अभियान समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने जारी की थी और आपने उस पर रोक लगा दिया। निखिल मंडल ने आगे लिखा है कि यह पार्टी न मेरी है न आपकी है यह पार्टी नीतीश कुमार की है। उन्होंने मुझे पहले भी प्रवक्ता बनाया था और उन्होंने मुझे बिहार प्रदेश महासचिव भी बनाया था। मैं आपकी कृपा से राजनीति में नहीं हूं।

यह भी पढ़ें- चिराग और पशुपति पारस के साथ आने के सवाल पर SURAJBHAN का बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव में आप भी हारे थे और मैं भी हारा था लेकिन आज आप प्रदेश अध्यक्ष हैं तो आप राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश जी की कृपा से हैं न कि अपनी काबिलियत से। मैं पिछले 19 वर्षों से पार्टी में हूँ और मेरा पूरा परिवार नीतीश जी का हाथ मजबूत करते आया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JDU

Share with family and friends: