पूर्णिया: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में लगी हुई है। सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम पूर्णिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोड शो किया। तेजस्वी के रोड शो के दौरान अचानक हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार तेजस्वी का रोड शो जब लाइन बाजार होते हुए आरएन साह चौक पहुंचा तो वहां पप्पू यादव के समर्थकों के साथ झड़प हो गई। झड़प के बाद पुलिस वालों ने दोनों दलों के समर्थकों को समझा बुझा कर अलग किया फिर तेजस्वी का काफिला आगे बढ़ा। पप्पू यादव के समर्थकों ने बताया कि जिस वक्त तेजस्वी का रोड शो का काफिला वहां से गुजर रहा था उस वक्त हमलोग नुक्कड़ नाटक कर रहे थे।
इस बीच तेजस्वी के समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाया, हमलोगों ने भी पप्पू यादव जिंदाबाद का नारा लगाया और बस इसी बात पर दोनों ही नेताओं के समर्थक आपस में उलझ पड़े।
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
SUPAUL में भीषण अगलगी, 25 घर जले, कई मवेशी भी झुलसे
PURNEA PURNEA
PURNEA
Highlights