छपरा : शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ करने की जिम्मेवारी लेने वाली दिघवारा नगर पंचायत का कार्यालय खुद ही कचड़े में तब्दील हो गई है। दरअसल, सफाई एजेंसी की लापरवाही से नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर ही कचड़ा फेंक कर कार्यलय के कार्यों को बाधित कर दिया है। सफाई एजेंसी द्वारा दो माह से वेतन नहीं दिया गया है।
साथ ही 18 माह से उन्हें ईपीएफ का कोई सुविधा नहीं मिला। जिससे नाराज होकर सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ही कचड़ा डंप कर दिया। वहीं जब सोमवार को नगर पंचायत के कर्मी पहुंचे तो मुख्य गेट पर कचड़े का अंबार पड़ा हुआ था। वहीं नगर पंचायत कर्मी बाहर खड़े थे, नगर पंचायत कार्यालय कर्मियों ने बताया की संवेदक और सफाईकर्मियों के बीच मध्यस्था की जा रही है जल्द ही स्वच्छता कार्य बहाल की जाएगी।
यह भी पढ़े : वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर राहगीरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट