दिल्ली/ रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली स्थित होटल ताज में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में झारखण्ड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 के लोकार्पण समारोह में औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों संबोधित किया।
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में उद्योगपतियों के कई सुझाव मिले हैं। इन्ही सुक्षावों के आधार पर अपग्रेडेड इंडस्ट्रियल पॉलिसी तैयार हुई है। झारखंड के लिए यह गर्व की बात है कि कई बड़े धरानों ने झारखण्ड में निवेश की इच्छा जाहिर की है। अब तक 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। इस निवेश से करीबन 2 लाख लोगों को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया। करीबन 1.5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा, जबकि 20 हजार लोग प्रत्यक्ष रुप से रोजगार से जुड़ेंगे। टाटा समूह ने तीन हजार करोड़, डालमिया समूह ने 500 करोड़, सेल ने चार हजार करोड़, आधुनिक पावर 19 सौ करोड़, प्रेम रबड़ की ओर से 50 करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला है।
प्रेम रबर वर्कस लेदर पार्क और फुटवियर में 50 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, जिससे 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। डालमिया भारत ग्रुप द्वारा 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश एक नई सीमेंट यूनिट, एक सोलर पॉवर पलांट तथा एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में पीपीपी मोड में होगा। टाटा स्टील अगले 3 साल में झारखंड में 3000 करोड़ रुपये कोयला एवं लौह अयस्क के खदान और स्टील उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करेगा। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) 3 वर्षों में राज्य में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दौरान गुआ माइंस में और एक पैलेट प्लांट का निर्माण करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों का सहयोग लेकर आगे बढ़ना चाहती है। झारखंड के प्रचुर संसाधनों का उपयोग करते हुए झारखण्ड को देश का अग्रिम राज्य बनाने का प्रयास होगा। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। यह कदम अब थमने वाला नहीं है। अब हमें मिनरल और मांइस से आगे बढ़कर टूरिज्म, एजुकेशन, रिन्यूबल एनर्जी, फ़ूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी काम करना होगा। रिन्यूबल एनर्जी में हम बड़ा प्रोजेक्ट ले कर आ रहे हैं। झारखण्ड में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित होने जा रहा है, इससे बहुत जल्द बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन करेगा। हमारी सरकार राज्य में रोजगार सृजन करने के लिए, उद्योग का मार्ग प्रशस्त करने जा रही है।