5 सितंबर को दिल्ली जाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली जायेंगे.
सीएम नीतीश ने विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद तेज कर दी.
जहां विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे 7 सितंबर तक दिल्ली में ही रहेंगे.
कहा जा रहा है दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर
विपक्ष को एक मंच पर लाने का सीएम नीतीश कुमार प्रयास करेंगे.
उसी मिशन के तहत दिल्ली जाने का ये प्लान है.
कहा जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का ये जेडीयू का मास्टर प्लान हो सकता है.
मिशन दिल्ली: पटना में जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक जारी
बता दें कि जेडीयू का बीते शुक्रवार से तीन दिवसीय बैठक जारी है.
बैठकों में नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर फैसला हो सकता है.
हालांकि ललन सिंह ने यह साफ बयान दिया है कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार नहीं हैं.
वो विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.
मिशन दिल्ली – इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष की एकजुटता पर विचार-विमर्श होगा.
बेरोजगारी, महंगाई पर केंद्र सरकार को कैसे घेरना है इसपर चर्चा होगी.
पार्टी का सदस्यता अभियान, संगठनात्मक चुनाव पर मंथन होगा.
अन्य राज्यों में संगठन विस्तार, गुजरात, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने सहित कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनेगी. बता दें कि जेडीयू कार्यालय बैनर-पोस्टरों से पटा है. नीतीश कुमार का आज संबोधन हो सकता है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कार्यकारिणी द्वारा लिए गए फैसलों पर मुहर लग जाएगी.
मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी को लगा बड़ा झटका
मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा. मणिपुर में जदयू के 5 विधायक सत्तारुढ़ बीजेपी में शामिल हो गये. बताया जाता है कि इस पर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बातचीत कर सकते हैं कि कैसे अपने विधायकों और सांसदों को एकजुट रखा जाय. क्योंकि बीजेपी पर ये आरोप लगती रही है कि वे विपक्षी नेताओं को तोड़कर अपने पार्टी में शामिल करती रहती है.
रिपोर्ट: प्रणव राज