CM नीतीश ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का किया शिलान्यास

मुंगेर : मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रिमोट के माध्यम से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल मुंगेर के परिसर में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से 100 शय्यावाले प्री-फैब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के अंतर्गत सदर अस्पताल मुंगेर के परिसर में 2.55 करोड़ रुपए लागत से प्री-फैब मेटिरियल से निर्मित 32 शय्यावाले शिशु गह चिकित्सा इकाई का शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम ने मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।

भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने की घोषणा कर दिया था। लेकिन जब अधिकारी मेरे पास मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव लाया तो मैंने कहा कि सिर्फ मेडिकल कॉलेज नहीं बल्कि इसके साथ ही वहां पर अस्पताल का निर्माण कराए। आज इसका शिलान्यास करते हुए मुंगेर काफी खुशी है। सीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार छह हजार तक आय वाले परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपए देगी। सामाजिक रूप से कमजोर तबकों के लिए आरक्षण सीमा को 50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत कर दिया गया है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्ववत लागू रखा गया है। सभी वर्गो के लिए कुल की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है।

साथ में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। जनसभा को तेजस्वी यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया। मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य ज्ञानचंद पटेल, मुंगेर के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद शर्मा, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जग्गूनाथ जाला रेड्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी सरकार अपने संसाधन के बल पर राज्य का चौतरफा विकास कर रही है. जो देश को दिशा देने का काम कर रही है। जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में सबकुछ सामने आ गया है कि किसी जाति और धर्म में कौन किस पायदान पर है। वंचितों को मुख्य धारा में लाने के लिए काम कर रही है। जो भूखा है उसे पेट भरने और जो भूमिहीन है उसे जमीनी दे रही है। गरीबों को रोजगार के लिए राशि दे रही है. हमारी सरकार सामजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय करने का काम कर रही है। आरक्षण गरीबों का अधिकार है और हमारी सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम किया। इसे 9वीं अनुसूचि में डालने के लिए केंद्र सरकार के पास राज्य सरकार ने अनुशंसा कर भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का आज दौर चल रहा है। लेकिन सांसद ललन सिंह संसद में इसे बचाने के लिए जोरदार आवाज उठा कर आइना दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार अपने बल पर विकास कर रहा है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, ताकि विकास तेजी से हो। उन्होंने का कि जनता मालिक है, सरकार बनाती भी है और गिराती भी है। दिल्ली और गुजरात से ये लोग आते है, उनको पता होना चाहिए कि उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम बिहार के लोग जानते है। जो काम कर रहे है आप उनको अपना समर्थन जरूर दे।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: