CM नीतीश आज सीवान वासियों को देंगे कई बड़ी सौगात

सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण में प्रगति यात्रा के दौरान आज यानी सात जनवरी को सीवान का दौरा करेंगे। सीएम नीतीश सीवान में आज कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे सुबह 11 बजे हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और अपराह्न 3.05 बजे पटना के लिए पुलिस लाइन मैदान से उड़ान भरेंगे। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूरे दिन स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। करहनू में खेल मैदान में मनरेगा से बने कोर्ट का उद़्घाटन करने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहनू के छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उनसे संवाद भी करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केद्र पहुंचकर बच्चों से भी मिलेंगे और वहां मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेंगे।

सीएम नीतीश कुमार इसके बाद जीरादेई के भैसाखाल गांव पहुंचकर 46 करोड़ रुपए की लागत से बने 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहीं पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर पहुंचकर सीएम नारायणपुर से निकलने वाली 13.10 किलो मीटर लंबे बाइपास मार्ग का निरीक्षण करेंगे। शहर के आंदर ढाला पहुंचकर सीवान-आंदर पथ के चौड़ीकरण कार्य कराने का तोहफा देंगे। इस पर करीब 68 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़े : नीतीश की प्रगति यात्रा आज पहुंचेगी वैशाली, देंगे कई योजनाओं की सौगात

यह भी देखें :

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img