लोकसभा चुनाव की तैयारी में यूं तो सारी दलें चुनाव की घोषणा के पहले से ही लगी हुई है और हर मामले पर बातचीत और सोच विचार कर रही है लेकिन चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनाव की घोषणा की सभी दलों और गठबंधन में चर्चा तेज हो गई है। दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है लेकिन बिहार में अभी तक न तो महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची प्रकाशित की है और न ही एनडीए गठबंधन ने।
माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन बिहार की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची एक से दो दिनों में प्रकाशित करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री सोमवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं जहां वे दो दिनों तक रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार एनडीए के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उम्मीदवारों के नाम पर और सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार के सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा दिल्ली से की जा सकती है।
आपको बता दें कि अभी महागठबंधन ने भी बिहार में अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं कुछ लोकसभा सीटों पर कुछ उम्मीदवारों ने जनसंपर्क भी शुरू कर दी है।