पटना: राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव के पहले राज्य की एनडीए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर कोने से राजधानी पटना पांच घंटे के अंदर पहुंचने की व्यवस्था का वादा किया है। इन्ही सब के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे ग्रामीण कार्य विभाग के करीब 8858 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शुक्रवार को शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री 2974 किलोमीटर का 1773 ग्रामीण पुलों के साथ ही 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इनके निर्माण पर करीब 2348 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7493 किलोमीटर लंबे 4250 ग्रामीण पथ और 140 पुलों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 8858.28 करोड़ रूपये की लागत की कुल 6199 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों की प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से वादा किया है कि राज्य में सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा साथ ही राज्य के सभी जिलों से पटना पांच घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कार्यकाल में राज्य में शहर एवं गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर तेजी से काम किया जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CM Nitish CM Nitish CM Nitish
CM Nitish